एक मलाई, करेगी इतने काम कि आप भी हो जाएंगे हैरान
दूध में से निकलने वाली मलाई इतने काम की है कि आप खुद भी हैरान रह जाएंगे। ज्यादातर सौंदर्य प्रसाधन इसलिए मलाई युक्त होने का दावा करते हैं।
दूध में से निकलने वाली मलाई इतने काम की है कि आप खुद भी हैरान रह जाएंगे। ज्यादातर सौंदर्य प्रसाधन इसलिए मलाई युक्त होने का दावा करते हैं। अब उनके दावों में कितनी सच्चा्ई है, यह तो बाद में सोचेंगे, फिलहाल जानिए कि किस तरह सौंदर्य में निखार ला सकती है मलाई। अकेली मलाई ही क्रीम, ग्लीासरीन और एंटी एजिंग प्रोडक्ट्र्स को मात दे सकती है। जानें वह तरीके जिनसे निखर आएगा आपका रूप-
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : कांग्रेस में शोक की लहर, इस दिग्गज नेता की हुई मौत
जैसा कि पहले बताया गया है कि मलाई में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं इसलिये यह आपकी स्किन टोन को और भी ज्यादा ब्राइट करती है। 1 चम्मच मलाई ले कर उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाइये और उसे लगाइये। फिर इसे आधे घंटे के लिये लगा कर छोड़ दीजिये। उसके बाद इसे सादे पानी से धो लीजिये। इसे साफ करते वक्त हल्के हल्के मसाज कीजिये। इस विधि को हर दो हफ्ते कीजिये।
मलाई में ऐसे गुण होते है जो स्किन से डार्क स्पॉट को हटाते हैं। 2 चम्मच संतरे के छिलके का पावडर लें और उसमें इच्छा अनुसार मलाई मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। बाद में इसे 30 मिनट के बाद धो लें। इसे हफ्ते में दो बार करें। या फिर आप चाहें तो दूसरी विधि भी अपना सकती हैं, जिसमें मलाई की कटोरी में कॉटन डुबा कर चेहरे पर लगाइये। फिर इसे 10-15 मिनट तक लगा कर छोड़ दीजिये और फिर नॉर्मल पानी से धो लीजिये। आप इस विधि को दो या तीन दिन में एक बार कर सकती हैं।
:आप चाहें तो इसे चेहरे से गंदगी निकालने के लिये यूज़ कर सकती हैं। 3 चम्मच मलाई में 2 चम्मच जैतून तेल, बादाम तेल और कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाइये। इन्हें मिक्स कर के कॉटन पैड से चेहरे तथा गर्दन पर लगाइये। इससे गंदगी निकलेगी। फिर में इसे 15 मिनट तक चेहरे पर रखिये और ठंडे पानी से धो लीजिये।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :