सात साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया से जुड़ेंगे ये खिलाडी, श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए कोच

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है. श्रीलंका के दौरे पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच जुलाई में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. राहुल द्रविड़ इस वक्त राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए के प्रमुख हैं. अब बीसीसीआई ने उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान के कप्तान तो रहे ही हैं.

साथ ही वे भारतीय ए टीम और अंडर 19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. राहुल द्रविड़ लंबे अर्से बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे. इससे पहले साल 2014 में वे भारतीय टीम के बल्लेबाजी के सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं.

वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख द्रविड़ भारत ‘ए’ और अंडर 19 टीमों के कोच रह चुके हैं. सीनियर टीम के साथ द्रविड़ दूसरी बार जुड़ने जा रहे हैं. इससे पहले वह साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनकर गए थे.

Related Articles

Back to top button