डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर ये क्या बोल गए उमेश यादव, जिससे क्रिकेट जगत में मची खलबली…

भारत की तेज गेंदबाजी के पावर से अब पूरा वर्ल्ड क्रिकेट वाकिफ है. इसमें धार है, रफ्तार है और सबसे बढ़कर विकेट उखाड़ने का जज्बा है. भारतीय गेंदबाजी की ये धाक अब ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  में भी देखने को मिलेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से तैयार हैं. उमेश यादव WTC Final में बेहतर प्रदर्शन को बेकरार हैं, जिसे वो खुद के लिए वर्ल्ड कप मुकाबले से कम नहीं मान रहे.

उमेश ने बातचीत में डब्ल्यूटीसी के फाइनल की तैयारी, अपनी भूमिका और इंग्लैंड में गेंदबाजी करना कितना चुनौतीपूर्ण होगा के अलावा तमाम दूसरे मसलों पर खुलकर बात की. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अभी केवल व्यक्तिगत शारीरिक फिटनेस और मानसिक रूप से मजबूत होने की तैयारी चल रही है.

हम सभी सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. हम सभी अब व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं. ताकि जब एक टीम के तौर पर एकजुट हों, तो और बेहतर कर सकें.

Related Articles

Back to top button