कासगंज – सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना, मांगी मनौतियां

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय भांग, धतुरा, बेलपत्र,चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज सुनाई दी।

कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ को रिझाने के लिए शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही शिवालयों में घंटा-घड़ियाल हर-हर महादेव के जयघोष की गूंज सुनाई दी।

श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और भोलेनाथ से कोरोना से मुक्ति की कामना। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही रहकर भोलेनाथ को प्रसन्न किया। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय भांग, धतुरा, बेलपत्र,चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच शिव आराधना की।

सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भोले शंकर के दर्शन व गंगाजल से जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सावन माह में दूसरे सोमवार को भी मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ शिव उपासना के लिए उमड़ी।

वहीं कस्बा के देवी मंदिर, सराफा बाजार स्थित साई बाबा मंदिर, कालेज रोड स्थित श्रीराम जानकी, राधाकृष्ण, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सहित आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी

Related Articles

Back to top button