कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन हलकी बढ़त के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 100 अंकों से लुढ़का
रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के गिरावट के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1०० अंक से अधिक की गिरावट रही। वैश्विक बाजारों की गिरावट का भी घरेलू स्तर पर दबाव देखने को मिला।बीएसई के 3० शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की।
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 29.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 11,738.10 अंक पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक करीब तीन प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा। दूसरी ओर, कोटक बैंक ने लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
इसके बाद एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में भी तेजी रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स 540 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.50 पर बंद हुआ था। निफ्टी 162.60 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,767.75 पर बंद हुआ था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :