देवरिया: कमीश्नर के आदेश पर जिले के अधिकारियों ने सुनी जनता की शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश
कमिश्नर द्वारा जिला अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया कि नोनापार ग्राम सभा में चौपाल लगाकर और विकास के 5 वर्षों की अस्थली और भौतिक सत्यापन किया जाए
भटनी ब्लॉक व क्षेत्र में लगातार मिल रहे समस्याओं को लेकर गिरधारी तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं को संज्ञान में डाला। जिसके बाद कमिश्नर द्वारा जिला अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया कि नोनापार ग्राम सभा में चौपाल लगाकर और विकास के 5 वर्षों की अस्थली और भौतिक सत्यापन किया जाए।
कमिश्नर के आदेश के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सलेमपुर खंड विकास अधिकारी भटनी थानाध्यक्ष भटनी व सभी विभागों के अधिकारी द्वारा बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जांच में कुछ और अनियमिता पाई गई जिस पर संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस दौरान गिरधारी तिवारी ने बताया कि वह भटनी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 24 घंटे समर्पित हैं।
मौके पर गुंजन द्विवेदी (उप जिलाधिकारी) , नवीन सिंह (खंड विकास अधिकारी), श्यामसुंदर तिवारी (थानाध्यक्ष, भटनी) और ग्रामीणों में से बड़े तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, शिवकुमार तिवारी, रामचंद्र नाथ तिवारी, अजय तिवारी, सोनू तिवारी, जन्मेजय तिवारी, अमित तिवारी, शिव कुमार राजभर, जोगेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, राम पिया प्रसाद, सागा प्रसाद, गोरख गोड के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :