सुल्तानपुर: स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निकाली गई तहसील स्तरीय साइकिल यात्रा
राम मूर्ति वर्मा जी ने हरी झंडी दिखाकर गजेहडी चौराहे से कुड़वार बाजार तक निकाली साइकिल यात्रा
इसौली विधानसभा में मुख्य अतिथि के रूप में आए राम मूर्ति वर्मा जी ने हरी झंडी दिखाकर गजेहडी चौराहे से कुड़वार बाजार तक निकाली गई साइकिल यात्रा। जिसमें समाजवादी पार्टी इसौली विधानसभा से प्रत्याशी पद के प्रबल भावी दावेदार मिर्जा इशराक बैग ने कहा कि इस तहसील स्तरीय साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य इस गूंगी बहरी सरकार को जनता के प्रति जगाना है जिससे देश का नौजवान, किसान ,व्यापारी ,परेशान है और यह झूठे जुमले से जनता को मोहने में लगे हुए है।।लेकिन अब इनकी झूठ की मक्कारी नहीं चलने वाली।। आजम खान बेगुनाह हैं उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसा कर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम कराने की साजिश बेनकाब हो चुकी है। यह तानाशाही सरकार आजम खान को जल्द से जल्द रिहा करें, किसानों और नौजवानों के खिलाफ हो रहा अननाय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।। आने वाले वक्त में जनता इसका जवाब जरूर देगी ।
बाइट – मुख्य अतिथि राम मूर्ति वर्मा
बाइट _ विधानसभा प्रत्याशी मिर्जा इसरार बैग
बाइट _ ग्रामवासी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :