इन राज्यों का स्थापना दिवस पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

1 नवंबर को देश के 6 राज्यों में स्थापना दिवस होता है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल शामिल है।

1 नवंबर को देश के 6 राज्यों में स्थापना दिवस होता है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल शामिल है। स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीटर के माध्यम से देश को लोगों को स्थापना दिवस की ढ़ेर सारी बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, भारतीय इतिहास में अहम स्थान रखने वाले हरियाणा के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। समृद्धि और प्रगति का प्रतीक यह प्रदेश उन्नति के नए-नए कीर्तिमान बनाता रहे।

ये भी पढ़े-इस वजह से रद्द हुई भारतीय रेलवे की ट्रेनें

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए कहा, मेरी कामना है कि प्राचीन काल से विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र रहा यह प्रदेश उन्नती और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ता रहे।

इसके बाद पीएम ने मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि, राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में शानदार प्रगति कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जबरदस्त योगदान दे रहा है।

 

Related Articles

Back to top button