दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आखिर किसके हाथों में होगी भारतीय टीम के उप कप्तान की कमान

भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका  के दौरे पर रवाना होगी. रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.रोहित को हाल में ही अजिंक्य रहाणे की जगह टीम का उप कप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही रोहित को वनडे टीम की कप्तानी दी गई. विराट कोहली को टेस्ट टीम के कैप्टन के रूप में बरकरार रखा गया है.

 इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही विराट वनडे सीरीज में अपनी भागीदारी साफ करेंगे. उप कप्तानी की बात करें तो केएल राहुल इस रेस में मुख्य दावेदार हैं. राहुल तीनों फार्मेट में रोहित-विराट के साथ भारत के मुख्य बल्लेबाज हैं.

हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि रहाणे को ही फिर से उप कप्तान बनाना चाहिए. इसके अलावा चोपड़ा ने इस पद के लिए रविचंद्रन अश्विन के नाम का भी समर्थन किया.

Related Articles

Back to top button