आजमगढ़ : ओमप्रकाश राजभर ने सपा से नाराजगी से किया इनकार, कहा गठबंधन में बने रहेंगे
हमारे 6 विधायक हैं जबकि एमएलसी चुनाव में जीत के लिए 31 विधायकों की होती है जब हम पार्टी को इस काबिल बनायेंगे की एमएलसी का चुनाव खुद जीत सके।
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी द्वारा एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा गई है जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से किसी को जगह नहीं दी गई। अखिलेश यादव के इस कदम से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नाराज बताए जा रहे हैं। आज आजमगढ़ पहुंचे राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी से नाराजगी से इनकार किया उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में जगह नहीं दी शायद हम इस लायक नहीं थे कहा कि हमारे 6 विधायक हैं जबकि एमएलसी चुनाव में जीत के लिए 31 विधायकों की होती है जब हम पार्टी को इस काबिल बनायेंगे की एमएलसी का चुनाव खुद जीत सके।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा की अखिलेश यादव ने जिसे भी प्रत्याशी बनाया है हम उसका समर्थन करेंगे। महान दल के गठबंधन से अलग होने के सवाल पर कहा की उनकी पार्टी गठबंधन में बनी रहेगी। और आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में जबरदस्त मतदान कराकर जीत सुनिश्चित करें।
श्री राजभर ने भविष्य में बीजेपी के साथ जाने से इनकार कर दिया।ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने आए थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
रिपोर्ट-अमन गुप्ता आजमगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :