Omicron Symptoms: सर्दी-जुखाम को हल्के में नहीं लेना, ओमिक्रोन की गिरफ्त में है जिस्म !

द यूपी खबर आपसे निवेदन करता है कि इस वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में आप कम से कम घर से निकलें घर में छोटे बच्चे हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करें। ​फ्लू होने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट अवश्य कर लें।

लखनऊ : ओमिक्रोन धीरे-धीरे दुनिया को अपने आगोश में लेने लगा है। कई देशों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है। केंद्र सरकार ने भी निर्देश लागू कर दिए हैं। ऐसे में हम आज आपको बात रहे हैं ओमिक्रोन वायरस के लक्षणों के बारे में। यदि सिर दर्द, खराश, नाक बह रही है, थकान और छींक लगातार या रही हैं कोरोना टेस्ट करवाने का समय आ गया है।

द यूपी खबर आपसे निवेदन करता है कि इस वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में आप कम से कम घर से निकलें घर में छोटे बच्चे हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करें। ​फ्लू होने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट अवश्य कर लें।

यूके के ZOE कोविड अध्ययन ऐप के मुख्य प्रोफेसर टिम स्पेक्टर कहते हैं कि साधारण सर्दी को भी हल्के में ना लें। जब तक बीमारी का पता नहीं चल जाता घर में ही रहें। अपने को क्वारंटाइन करें।

​WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के मुताबिक, ओमिक्रोन बाकी वेरिएंट के मुकाबले में कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है। जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वो जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लें ताकि वो और परिवार सुरक्षित रहे। सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प केवल वैक्सीनेशन ही है।

Related Articles

Back to top button