Omicron Live: 142 के साथ महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली टॉप पर, नाइट कर्फ्यू का ऐलान

नई दिल्ली : देश में ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में इसके 6531 नए मामले देखने को मिले हैं, जबकि 315 की मौत हुई है। इस बीच खुशखबरी भी है कि 7,141 लोग स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की बात करें तो ये संख्या 75,841 हैं।

ये भी पढ़ें :Lockdown Again : अब ओमिक्रॉन लगाएगा स्कूल-कॉलेजों, शादी और रैलियों पर रोक !

आपको बता दें, देश की राजधानी कोरोना के नए वैरियंट की चपेट में आ चुकी है। राजधानी में अभी तक 142 ‘ओमिक्रॉन’ मरीज चिन्हित हुए हैं। इसके बाद दिल्ली ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र में 141 मामले हैं। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें :फिरोजाबाद। ओमिक्रॉन मामलों को देखते हुए सरकार के साथ-साथ पुलिस सख्त

coronavirus cases in india delta veriant in india corona crisis india

जानें कहाँ कितने हैं मामले

देश में संक्रमितों की संख्या 598

महाराष्ट्र 141
दिल्ली 142
गुजरात 49
तेलंगाना 44
केरल 57
तमिलनाडु 34
कर्नाटक 38
राजस्थान 43
हरियाणा 10
मध्यप्रदेश 9
ओडिशा 8
आंध्र प्रदेश 6
प. बंगाल 6
जम्मू-कश्मीर 3
उत्तर प्रदेश 2
चंडीगढ़ 3
लद्दाख 1
उत्तराखंड 1
हिमाचल 1

Related Articles

Back to top button