सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया से टकराया ओमिक्रॉन, डेल्टा वैरियंट से आगे निकल जाएगा वायरस
दक्षिण कोरिया और सऊदी अरब में नए तरह के कोरोना ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। दोनों देशों में इस तरह का पहला मामला सामने आया है।
दक्षिण कोरिया और सऊदी अरब में नए तरह के कोरोना ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है। दोनों देशों में इस तरह का पहला मामला सामने आया है। इसको लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चिंता व्यक्त की है। अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे डेल्टा वेरियंट से भी ज्यादा खतरनाक बताते हैं।
इसे भी पढ़ें – Vicky Kaushal से शादी करने के बाद जानिए आखिर कितने करोड़ की मालकिन बन जाएंगी Katrina Kaif
दक्षिण अफ्रीका के संचारी रोगों के संस्थान के निदेशक का कहना है कि यह सबसे अधिक संक्रामक डेल्टा प्रकार के कोरोना से भी आगे निकलने की संभावना है। सवाल यह है कि क्या यह कभी डेल्टा टाइप से आगे निकल पाएगा? अब तक हमने देखा है कि यह शायद एक खास तरह का ट्रांसमिशन है।
डेल्टा से भी खतरनाक है ओमिक्रॉन
यदि यह प्रकार डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है, तो इससे संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इतना ही नहीं इसके संक्रमण से अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है। दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों के अनुसार ओमाइक्रोन वाले मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई देते हैं। लक्षणों में सूखी खांसी, बुखार और रात को पसीना आना शामिल हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :