2022 के विधानसभा चुनाव में सभी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक एक होंगे-ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ :- वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आजाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से की मुलाकात। मुलाकात के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नए समीकरण का जन्म हुआ है।
- ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि हमारे बीच 2022 विधानसभा को लेकर हुई चर्चा है.
- सुभासपा की अगुआई में बनी भागीदारी.
- ओपी राजभर ने ये भी कहा कि संकल्प मोर्चा में भीम आर्मी होगी शामिल.
- आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक एक होंगे।
अचानक लखनऊ पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख :-
- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देश में घूम-घूम कर प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहे हैं.
- भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रविवार को अचानक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गए।
- उनके वीआइपी गेस्ट हाउस में होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम फौरन वहां पहुंच गई।
- भीम आर्मी प्रमुख ने पुलिस से हुई पूछताछ में बताया कि वह लखीमपुर खीरी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं।
चंद्रशेखर को घंटाघर जाने की नहीं इजाजत:-
- पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि चंद्रशेखर को घंटाघर जाने से रोका गया है.
- भीम आर्मी प्रमुख को पुलिस ने अभी हिरासत में नहीं लिया है।
- भीम आर्मी प्रमुख शहर में हर जगह जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें घंटाघर अथवा उजरियांव नहीं जाने दिया जाएगा।
- सुरक्षा के लिहाज से भीम आर्मी प्रमुख के साथ पुलिस तैनात की गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :