Olympic Day 2021: देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के योगदान की पीएम मोदी ने की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक दिवस के अवसर पर कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के योगदान पर राष्ट्र को गर्व है. इस अवसर पर उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी.

इस अवसर पर उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को पेरिस में की गयी थी. इसलिए इस दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार 1948 में मनाया गया था.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ”माय जीओवी” ऐप पर ओलंपिक खेलों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का एक लिंक भी साझा किया और युवाओं से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया.

मोदी ने कहा, ”आज ओलंपिक दिवस के अवसर पर मैं उन सभी खिलाड़ियों की सराहना करता हूं जिन्होंने विभिन्न ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. खेल के प्रति उनके योगदान और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए देश को उन पर गर्व है.”

Related Articles

Back to top button