पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल लोग पहुंचे अस्पताल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुराने रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर हमलावर हुए। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुराने रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर हमलावर हुए। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

दरअसल, पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हरखापुर गांव बरीसिंह पुरवा का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…

मामला दर्ज मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के हरखापुर गांव में मारपीट की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button