जनता के लिए भेजे गए राशन में भी मुनाफाखोरी करने में लगे हुए हैं अधिकारी, ऑडियो वायरल

 The UP Khabar

Unnao Officials are engaged in profiteering : इस समय पूरा भारत बंद चल रहा है और सरकार की तरफ सभी लोगों से अपने घरो में रहने कहा गया है और सरकार जनता को हर चीज उपलब्ध करा रही है. जिससे जनता को कोई समस्या न हो। इसके सरकार जनता को राशन भी उपलब्ध करा रही है है।

वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सरकार के उन्नाव जिले मे जिम्मेदार अधिकारी सरकार के आदेशों की धज्जिया उड़ा रहे है। सरकार के द्वारा जनता के लिए दिया गया राशन जनता तक पहुँच नही रहा है।

Officials are engaged in profiteering

राशन आता है तो उसमे मुनाफाखोरी करने मे लगे हुए। इससे आम जनता तक राशन पहुँच ही नही पाता है। क्योकि बीच मे बैठे हुए अधिकारी अपने फायदे के चक्कर मे ऐसा काम कर रहे है। सरकार की तरफ से दिया गया राशन दे रहे है तो वो भी ज्यादा मूल्यों पर। यह अधिकारी जनता को यह बता के गुमराह कर रहे कि यह सरकारी राशन नही है यह राशन मिल से मंगाया गया है।

राशन बाटने के लिए ना ही कोई कोटेदार और ना ही कोई देने वाला है। जब इस चीज को लेकर जब गंगाघाट वार्ड 2 की सभासद उर्मिला देवी ने जब सप्लाई अधिकारी बात की तब अधिकारियों ने बोला की यह आप जानो और जो आदमी राशन लेके आ रहा है उसको उसका पेट्रोल और भाड़ा भी आपको देना पड़ेगा। यह सब ऐसे समय हो रहा है जब पूरे देश मे बंद पड़ा है।

नोट : द यूपी खबर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Report:- Amit Srivastava/Ashutosh Tiwari

Related Articles

Back to top button