मेरठ : महिला सुरक्षा को लेकर सड़कों पर निकले अफसर तो लोगों ने किया सम्मान और लगाए जय श्री राम के नारे
सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान को मुकाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरीके से कमर कस ली है…एक तरफ महिलाओं को सम्मान कर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है तो दूसरी ओर एडीजी, आईजी, एसएसपी और एससपी सिटी से लेकर तमाम अफसर सड़कों पर निकलकर महिलाओं को ये भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहें हैं, वो सुरक्षित हैं और उनसे अपराध करने वालों की खैर नहीं होगी।
एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने तीनों एएसपी और भारी पुलिसबल के साथ फुट मार्च किया। सोहराब गेट बस स्टैंड से शुरू हुआ फुट मार्च सेंट्रल मार्केट होते हुए कई स्थानों तक गुजरा….सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान भी किया, इस दौरान पब्लिक ने जय श्री राम के जयकारे लगाय और कहा कि उन्हें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कह दिया कि महिलाओं से अपराध करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी परेशानी में महिलाएं सीधे अधिकारियों को फोन कर उनसे मदद मांग सकती हैं…..
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :