उत्तर प्रदेश में बढ़ी कोरोना पीड़ितों की संख्या

The UP Khabar 

corona victims : इस समय पूरे विश्व मे महामारी बना हुआ है इस virus से पूरे विश्व मे तबाही मची हुई है. इस virus का अभी तक कोई भी इलाज नही है. इस virus ने भारत में भी तबाही मचा रखी है. इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने १४ अप्रैल तक पूरे भारत को lockdown कर दिया गया है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 606 हो गयी है.
वही उत्तर प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ कर कुल 38 हो गयी है.

corona victims

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले मे 11 , लखनऊ मे 8 , आगरा मे 8, गाजियाबाद मे 3, लखीमपुर में 1, पीलीभीत मे 2 , वाराणसी 1, मुरादाबाद मे 1, जौनपुर मे 1, कानपुर मे 1, व शामली मे एक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं . अब तक कुल 11 पीड़ित स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है और साथ ही आज एक कोरोना का पॉजिटिव केस पीलीभीत मे सामने आया है. इससे निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है.

सरकार ने कोरोना पीड़ितों का मुफ्त मे इलाज उपलब्ध करा रही है . कोरोना से निपटने के लिए योगी सरकार अस्पतालो मे बेड और आईसोलेशन वार्डो की संख्या बढ़ा चुकी है. सिर्फ इतने से ही काम नहीं चलेगा इसके साथ ही जनता को जागरूक होना चाहिए और सरकार का पूर्ण रूप से समर्थन करना चाहिए. इस महामारी से बचने के लिए एक यही मात्र रास्ता है. जिससे हमारा देश इस भयानक महामारी से छुटकारा पा सकता है.

रिपोर्ट : अमित श्रीवास्तव 

Related Articles

Back to top button