Nubia ने लांच किया 18 GB RAM वाला धांसू फ़ोन, जानिए कितनी होगी कीमत

Nubia Red Magic 6S Pro को चीन में CNY4000 (लगभग 45,200 रुपये) की शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है

ZTE के सहयोगी ब्रांड Nubia ने एक और गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 6S Pro लांच किया है। यह गेमिंग स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें सबसे तेज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 888+ मिलेगा। यह 165Hz रिफ्रेश रेट व 720Hz टच सैम्प्लिंग रेट के साथ आता है। इसमें बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसके साथ फोन में 5,050mAh की दमदार बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

Nubia Red Magic 6S Pro कीमत

Nubia Red Magic 6S Pro को चीन में CNY4000 (लगभग 45,200 रुपये) की शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 18GB RAM + 512GB CNY 6,399 (लगभग 72,420 रुपये) में मिलेगा। इसे जल्द ही ग्लोबल बाजार में भी लाया जा सकता है। यह फोन ग्लोबली 12GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में आएगा।

Nubia Red Magic 6S Pro Specs

इसमें 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल है। इसका डिस्प्ले पैनल 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 165Hz हाई रिफ्रेश रेट और 720Hz का टच सैम्प्लिंग रेट मिलता है। फोन में backside गेमिंग ट्रिगर्स भी दिए गए हैं। इसमें में Qualcomm Snapdragon 888+ SoC दिया गया है, जिसके चलते यह 18GB तक के LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

इस फ़ोन में गेमिंग के लिए Cortex-X1 प्राइस कोर मिलेगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.995 GHz है। इसमें गेमिंग के लिए इंप्रूव्ड ICE 7.0 कूलिंग सिस्टम है। यह गेमिंग स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित RedMagic OS 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर को गेमिंग इंटरफेस भी मिलेगा। इस दमदार गेमिंग स्मार्टफोन में 5,050mAh की बैटरी के साथ इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जबकि, चीन में इस फोन को 4,500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया जायेगा।

Nubia Red Magic 6S Pro के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 8MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है।

Related Articles

Back to top button