अब AC बसों और ट्रेन के AC कोच में नहीं मिलेगी ये सुविधा
The UP Khabar
लखनऊ – AC बसों में आज रात से नहीं मिलेगा मुफ्त पानी, रोडवेज की वोल्वो, स्कैनिया, एसी शताब्दी, जनरथ, पिंक बस और स्लीपर बसों में मिलने वाला बोतल बंद पानी आज से होगा बंद, रोडवेज के एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब पानी खरीद कर पीना होगा।
COVID-19 कोरोना वायरस का असर दुनिया भर की चीज़ो पर नज़र आ रहा है फिर चाहे वो कारोबार हो या फिर स्वास्थय, हर कोई इससे बचने के लिए नए नए तरीके खोज रहा है, की कोरोना को लगने से पहले ही उससे बच लिया जाए।
ऐसे ही प्रयास में मध्य और पश्चिमी रेलवे ने अपने यात्रियों को कोरोना से बचने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, मध्य और पश्चिमी रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है की अब वो A/C बोगियों में कम्बल नहीं बाटेंगे।
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता गजानन महतपुरकर ने बताया कि मौजूदा निर्देशों के अनुसार एसी डिब्बों में दिए गए पर्दे और कंबल हर यात्रा के बाद नहीं धोए जाते हैं।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए अगले आदेश तक कंबल और पर्दे तुरंत हटा लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपना कंबल लाने की सलाह दी जाएगी। किसी भी समस्या के लिए कुछ अतिरिक्त चादरें रखी जाएंगी।
मध्य रेलवे ने सभी डिब्बों को अच्छी तरह साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया है। ये हर दिन हजारों यात्रियों के संपर्क में आते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :