जाने अब बिजली विभाग उपभोक्ताओं को क्या सिखाने की कर रहा है तैयारी?

THA UP KHABAR     

  • बिजली विभाग उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग देखना भी सिखाएगा.
  • इसके लिए मध्याचल की की आईटी सेल ने यू-ट्यूब चैनल बनाएगा।
  • राजधानी सहित 19 जिलों में जिस कंपनी के मीटर लगे।
  • विद्युत निगम उन सभी कंपनियों का अलग -अलग यु-ट्यूब चैनल बनवा रहा हैं।
  • आम तौर पर मीटर रिडिंग उपभोक्ता के घर न पहुंचकर पुरानी रीडिंग और हर महीने खर्च होने वाली यूनिट से अंदाजा लगातार विल भेज देते हैं।
  • ऐसे में उपभोक्ताओं को नए फैसले से राहत मिलेगी।
  • मन्ध्यांचल के एमडी सूर्य पाल गंगवार ने बताया की राजधानी में जिनस ,सिक्योर ,कैपिटल सहित  कई कंपनी के मीटर लगे हैं।
  • सभी के अपने-अपने फंक्शन हैं।
  • अधिकांश उपभोक्ता यह जान नहीं पाते की नूनके यह बिजली की खपत निर्धारित लोड से ज्यादा हो रही है या कम।
  • इसी कारण बिल जमा करते वक्त मिटर रीडिंग या फिर ई-सुबिधा केंद्र स्टाफ से उनकी नोक-झोक होती है।
  • इन्ही दिक्कतों को देखते हुए उपभोक्ताओं को यु-ट्यूब के जरिये मीटर देखने की सही ट्रेनिंग देने का फैसला हुआ है।

Related Articles

Back to top button