कोरोना से बचाव के लिए अब धर्म गुरु करेंगे लोगों को जागरुक

अलीगढ़ में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए अब मस्जिद, मंदिर,चर्च और गुरुद्वारों समेत सभी धार्मिक स्थानों पर लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

अलीगढ़ में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए अब मस्जिद, मंदिर,चर्च और गुरुद्वारों समेत सभी धार्मिक स्थानों पर लोगों को प्रेरित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग धर्म गुरुओं की सहायता से लोगों को प्रेरित करके उन्हें टीका लगवाने के लिए जागरुक करेगा। जिससे कि आमजनों को टीके के दोनों डोज देकर उन्हें कोरोना महामारी से बचाया जा सके । इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गुरुवार को जिले के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि लोग टीका लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसके बाद धर्म गुरुओं ने आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए विभाग को अश्वासन दिया कि वह लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे।

इसे भी पढ़ें – कोरोना के चपेट में आए राज्य के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक

स्वास्थ्य महकमें के लिए मुस्लिम क्षेत्र सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बने हुए हैं। क्योंकि इन क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है,और यहां लोग वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। स्थिति इस कदर खराब है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अभी 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगवाई है। जिसके बाद सीएमओ डॉ आनंद उपाध्याय ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को आमजनों को प्रेरित करने के लिए कहा जिसके बाद उन्होंने बताया कि मस्जिदों में टीका लगवाने के लिए एलान कराया जाएगा, इसके साथ ही पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि लोग परिवार सहित अपना टीकाकरण कराए।

 पूरे जिले में लगभग 62 प्रतिशत लोग कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं, वहीं दूसरी ओर टीका लगवाने वालों में सिर्फ 22 प्रतिशत लोगों ने ही दूसरी डोज ली है। जिसके कारण विभाग की चिंता की लकीरें बढ़ी हुई है। विभाग के अधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता कैंप लगाए जा रहे हैं। जिससे लोग महामारी के बचाव के लिए लगने वाले टीकाकरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले। इसके बाद भी लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने धर्म गुरुओं की सहायता से टीकाकरण अभियान को तेज करने की योजना तैयार कर ली है।

Related Articles

Back to top button