अब तेजी से बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, यूपीडा सीईओ ने किया निरीक्षण
लखनऊ/सुल्तानपुर : यूपीडा के सीईओ और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी रविवार को सुलतानपुर जिले के बिरसिंहपुर( निदूरा) कैम्प कार्यालय 2 पर हेलीकाप्टर से पहुंचे। जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद निर्माणधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पंहुचकर बारीकी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई ख़ास कमी नहीं मिली। उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी :-
अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर( निदूरा) में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कैम्प कार्यालय में बने हेलीपैड पर 11 बजकर 50 मिनट पर हेलीकाप्टर से पहुंचे।
- यहां से डीएम सी इंदुमती व एसपी शिव हरी मीणा के साथ कैम्प कार्यकाल पंहुचकर करीब आधे घण्टे तक अवस्थी ने समीक्षा बैठक की।
- उन्होंने एक्सप्रेस वे निर्माण की प्रगति के विषय ने जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
सीईओ ने साइट पर जाकर किया बारीकी से निरीक्षण:-
- समीक्षा बैठक के बाद उनका काफिला एक्सप्रेस वे के चैनेज 142 पर पहुंचा।
- एक्सप्रेस वे निर्माण के डीबीएम की थिकनेस को उन्होंने खुद बारीकी से निरीक्षण किया।
- इसके बाद वे एक्सप्रेस वे से होकर चैनेज 139 पर पहुंचकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखी।
- हालांकि निरीक्षण के दौरान कमी नहीं मिली।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :