अब जोमैटो पर भड़की कंगना कहा -तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पर मत….

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गयी है।  इस बार उन्होंने जोमैटो पर भड़क गयी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पर मत आ जाना भाई। 

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कंगना (Kangana ) रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गयी है।  इस बार उन्होंने जोमैटो पर भड़क गयी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पर मत आ जाना भाई। 

कंगना और दिलजीत के बीच कई बार छिड़ चुका है ट्विटर वॉर 

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीटके बाद से खूब सुर्खियों में रही। किसान आंदोलन की खिलाफत को लेकर कंगना (Kangana ) रनौत और एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच कई बार ट्विटर पर वॉर छिड़ चूका है।

ये भी पढ़ें – जिसके जन्म के बाद पसर गया सन्नाटा क्योंकि पैदा होने वाला बच्चा न लड़का था और न ….

लेकिन इस विवाद में कंगना ने अब फूड डिलीवरी कंपनी ‘जोमैटो’ को भी घसीट लिया है। कंगना रनौत ने कहा कि उनके खिलाफ हुए हर ट्वीट को जोमैटो सपोर्ट कर रहा था।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

जोमैटो पर भड़की कंगना

कंगना (Kangana ) रनौत ने जोमैटो पर निशाना साधते हुए कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो लोग पल में लड़ते हैं और पल में ही एक हो जाते हैं, लेकिन इसके चक्कर में सड़क पर मत आ जाना।  दरअसल कंगना ने एक खबर का जोमैटो से जुड़ी एक खबर का हवाला दिया, जिसमें जोमैटो की सर्विस को खराब बताया गया है। इस साल उनका परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक बताया गया है।

ये भी पढ़ें – बिना दहेज दुल्हन लेने आया था दूल्हा और फिर भी खाली हाथ लौट गयी बारात

तो इसलिए जोमैटो पर भड़क गयी थी कंगना

कंगना (Kangana )  रनौत ने ट्वीट में लिखा,”मैंने देखा है कि जोमैटो का ट्विटर हैंडल मेरे और दिलजीत के बीच रेफ्री का किरदार निभा रहा था. वो लगातार मेरे खिलाफ बोल रहे थे और उस ट्रेंड का भी सपोर्ट कर रहे थे, जहां पर मुझे रेप की धमकी मिल रही थी।  हम एक इंडस्ट्री में करते हैं। आज लड़ेंगे कल एक हो जाएंगे। तुम अपना देखो हमारे चक्कर में सड़क पर मत आ जाना भाई। ” इसके साथ वह हंसने वाले इमोजी शेयर करती हैं।

Related Articles

Back to top button