अब वोटर आईडीकार्ड को आधार से जोड़ना हुआ जरुरी

वोटर आईडीकार्ड को आधार (Aadhar) से जोड़ने वाला बिल लोकसभा (Loksabha) के बाद को कल राज्य सभा (Rajya Sabha) से भी पास हो गया।

वोटर आईडीकार्ड को आधार (Aadhar) से जोड़ने वाला बिल लोकसभा (Loksabha) के बाद को कल राज्य सभा (Rajya Sabha) से भी पास हो गया। संसद (Parliament) के दोनों सदन से पास होने के बाद यह बिल अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून की शक्ल ले लेगा।

इसे भी पढ़ें – लोकल लेवल पर सुरक्षा से ही हो सकती है ओमिक्रॉन से खतरा

हालांकि विपक्ष लगातार इसको लेकर अपने संदेह जाहिर करता रहा और इस बिल का विरोध करता रहा। लेकिन सरकार का यही कहना था कि इस बिल से फर्जी मतदान को रोकने में मदद मिलेगी।

राज्यसभा से आज यह बिल तमाम विपक्षी पार्टियों के विरोध के बाद भी पास हो गया। बिल पास होने के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेण रिजिजू ने इसे जरूरी बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि आधार कार्ड को वोटर लिस्ट के साथ जोड़ना जरूरी नहीं है। किरेण रिजिजू ने बताया कि यह स्वैच्छिक यानी वॉलेंटरी है। उन्होंने कहा कि इस कदम से वोटरों का वेरिफिकेशन करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आधार को वोटर आईडी लिंक करने के बाद फर्जी वोटिंग को रोकने में भी मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button