लखनऊ : अब तो पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है: प्रमोद तिवारी

लखनऊ केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-ऑर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अब तो ये पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है।

लखनऊ केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउट रीच एण्ड को-ऑर्डिनेशन कमेटी, उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अब तो ये पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है।

राफेल युद्धक विमान सौदे की जांच केन्द्र सरकार द्वारा जेपीसी से कराने से इंकार करना, तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में राफेल विमान की कीमत न बताकर एफीडेविट न देना बल्कि बन्द लिफाफा देना, और आज जब राज उजागर हो गया है कि राफेल युद्धक विमान जो भारत को बेचा गया है उस सौदे में गंभीर गड़बड़ियां हुई है, इसका खुलासा करने वाली फ्रांस की मीडिया न्यूज वेबसाईट मीडिया पार्ट के मुताबिक इस प्रकरण की न्यायिक जांच अदालत करेगी। तिवारी ने कहा है कि यह अजब- गजब खेल है कि राफेल युद्धक विमान सौदे में 526 करोड़ का एक विमान 1670 करोड़ में खरीदने वाला देश चुप है और इस सौदे में ज्यादा पैसा कमाने देश फ्रांस इसकी न्यायिक जांच करा रहा है। कि एक राफेल विमान 1670 करोड़ में क्यों बेंचा गया। इसकी जांच अदालत करेगी। जिसने देश की जनता की गाढ़ी-कमाई लुटाई और एक राफेल विमान की तीन गुना अधिक कीमत चुकाई वह इसकी जांच कराने से डर रहा है और लोकसभा तथा राज्य सभा में दोनों जगह भाजपा की बहुमत है इसके बावजूद भी जेपीसी से जांच कराने से मोदी सरकार क्यों हिचक रही है। श्री तिवारी ने कहा है कि अब तो यह राज, राज नहीं रहा बल्कि पूरी दुनिया के सामने आ गया है।

Related Articles

Back to top button