अब हर साल दो बार होंगे IPL मैच, जनवरी के अंत तक होगा ऑक्शन

आईपीएल 2022 की तैयारी जोरों पर है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के जनवरी अंत तक होने की संभावना है। इसके बाद मार्च-अप्रैल में आईपीएल का आयोजन हो सकता है।

IPL 2022 की तैयारी जोरों पर है और IPL 2022 मेगा ऑक्शन के जनवरी अंत तक होने की संभावना है। इसके बाद मार्च-अप्रैल में आईपीएल का आयोजन हो सकता है। आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अब साल में दो आईपीएल कराने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि पिछले साल भी दो बार में आईपीएल हुआ था लेकिन आयोजन एक ही था। सिर्फ एक टूर्नामेंट का आयोजन दो बार में कराया गया था लेकिन अब आईपीएल के दो टूर्नामेंट की बात उठ रही है।

इसे भी पढ़ें – पाक प्रायोजित फेक न्यूज पर एक्शन, 20 एंटी इंडिया यूट्यूब चैनल बैन

पिछले साल दो बार में आईपीएल के आयोजन की बात करें तो साल 2021 में मार्च में आईपीएल का आयोजन शुरू हुआ था लेकिन बीच में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा। ऐसे में आईपीएल का आयोजन बीच में ही स्थगित कर दिया गया। इसके बाद सितंबर में आईपीएल का आयोजन फिर से शुरू हुआ। ऐसे में दर्शकों को साल में दो बार आईपीएल का आयोजन देखने को मिला लेकिन यह टूर्नामेंट एक ही था। अब साल में दो टूर्नामेंट कराने की बात सामने आ रही है।

आईपीएल टीम केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बारे में आईपीएल टीम केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा है कि उन्होंने खुद  बीसीसीआई से इस बारे में कहा है कि महिलाओं का एक प्रॉपर आईपीएल शुरू किया जा सकता है लेकिन फिलहाल इस पर शुरुआत नहीं हो सकी है। वहीं, मीडिया सूत्रों का यहां तक दावा है कि सीएसके के एक अधिकारी का कहना है कि कुछ सालों में महिला टी-20 चैलेंज की बजाय प्रॉपर महिला आईपीएल का फॉर्मेट अस्तित्व में आ सकता है।

Related Articles

Back to top button