बड़ा फैसला: अब किस राज्य में 12वीं की परीक्षा को रद्द किया गया?
12th exam canceled : केंद्र सरकार ने बीते मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को लेकर एक बड़ी बैठक की| जिसमें यह फैसला लिया गया कि परीक्षा को अब नहीं करवाया जायेगा| यानि केंद्र सरकार ने इसे रद्द करने का ऐलान कर दिया| वहीं, सीबीएसई के साथ ICSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया| इसके बाद अब राज्यी बोर्डों पर संबंधित स्टूडेंट्स की नजरें टिकीं हुई हैं क्या राज्यी बोर्ड भी ऐसा ही फैसला लेंगे| फ़िलहाल, मध्य प्रदेश बोर्ड में तो 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला हो चुका है| जिसकी जानकारी बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है|
मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी।
बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय #COVID19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते! pic.twitter.com/jwvS6BfIlG
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2021
उन्होने बताया कि मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है| बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय COVID19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते| चौहान ने कहा कि हमने मंत्रियों का एक समूह बनाया है, जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करके रिज़ल्ट्स का तरीका तय करेगा। 10वीं कक्षा के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :