‘बाबा’ क्या से क्या हो गए देखते देखते :अब घर बैठे खाएं ‘बाबा के रेस्टोरेंट’ का खाना

सोशल मीडिया की ताकत देखनी है तो बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद को देखिये।  कैसे देखते देखते बाबा का ढाबा से बाबा का रेस्टोरेंट हो गया।  दिन पर दिन वो तरक्की करते जा रहे है।

Baba’s restaurant: सोशल मीडिया की ताकत देखनी है तो बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद को देखिये।  कैसे देखते देखते बाबा का ढाबा से बाबा का रेस्टोरेंट हो गया।  दिन पर दिन वो तरक्की करते जा रहे है। अब बाबा के रेस्टोरेंट का खाना खाने के लिए उनके रेस्टोरेंट पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब उनके रेस्टोरेंट का खाना घर बैठे भी खा सकते है। 

ये भी पढ़ें – महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ सिपाही होटल के कमरे में कर रहा था ‘घिनौना काम’ और फिर …

दिल्ली सरकार से लोन लेने से इंकार कर दिया था

दरअसल बाबा के ढाबा मालिक कांता प्रसाद के रेस्टोरेंट (Baba’s restaurant) का खाना अब पास ऑनलाइन बुकिंग कर भी मंगा सकते हैं। बाबा ने रेस्टोरेंट के खाने को लोगों तक पहुंचाने के लिए जोमैटो से समझौता किया है। बाबा कांता प्रसाद का रेस्टोरेंट मंगलवार से शुरू हो गया। रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दूसरे दिन सिर्फ चाइनीज खाना बना। बाबा कांता प्रसाद ने दिल्ली सरकार से लोन लेने से इंकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें – घर पर दुल्हन करती रही इंतजार और दूल्हा पहुंच गया जेल…

बुजुर्ग कांता प्रसाद ने बाबा के ढाबा के अलावा मेन मार्केट, मालवीय नगर में रेस्टोरेंट खोला है और सोमवार को इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ था। मंगलवार को रेस्टोरेंट में सिर्फ चाइनीज खाना बना था। हालांकि दोपहर दो बजे तक जोमैटो की तरफ से सिर्फ एक ऑर्डर आया था।

अपने कस्टमरों का इंतज़ार करते थे

आपको बता दें कि सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में इसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब बाबा वो लाचार बाबा नहीं रहें जो सड़क किनारे ठेला लगा कर अपने कस्टमरों का इंतज़ार करते थे।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

अब बाबा ने खुद का रेस्टोरटेंट (Baba’s restaurant) खोल लिया है। रेस्टोरटेंट भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि कुर्सी मेज बैठने की अच्छी सुविधा और देखने में भी चकाचक। इतना ही नहीं बाबा अब ठेले पर खड़े नहीं होते बल्कि मेज कुर्सी पर बैठ कर के लोगों को आदेश देते हैं और बगल में रखे कैमरे से लोगों पर नज़र भी रखते हैं।

कुछ महीने पहले ग्राहक न आने से परेशान होकर इस ढाबे के मालिक कांता प्रसाद यानी बाबा रो पड़े थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग उनकी मदद करने आए। आलम यह था कि बाबा के खाली ढाबा पर ग्राहकों की लाइन लगने लगी थी।

बाबा ने इस रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं

अब बाबा कांता प्रसाद ने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट (Baba’s restaurant) खोल दिया है। बाबा कांता प्रसाद के नए ढाबे में फर्नीचर से लेकर हेल्पिंग स्टाफ तक का इंतजाम है। बाबा ने इस रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। इस नए रेस्टोरेंट में एक अलग काउंटर भी है, जहां कांता प्रसाद शान से बैठेंगे।

ये भी पढ़ें – अचानक चलते-चलते गायब हो गयी ये महिला, हैरान रह गए लोग

भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है

खाना बनाने के साथ-साथ वो ही हिसाब देखेंगे। उनके नए रेस्टोरेंट में किचन भी काफी बड़ा है। खाना तो बाबा ही बनाएंगे, लेकिन मदद के लिए उन्होंने हेल्पर को भी रखा है ।कहा, ‘हम बहुत खुश हैं। भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है।मैं लोगों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनसे अपने रेस्टोरेंट का दौरा करने की अपील करता हूं। हम यहां भारतीय और चीनी व्यंजन परोसेंगे।एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि बाबा कांता प्रसाद काउंटर पर बैठे हैं। दूसरी तस्वीर में रेस्टोरेंट के इंटीरियर को दिखाया गया है।  तीसरी तस्वीर में किचन को दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button