हाईकोर्ट ने पूछा – आप किस हैसियत से कहते हैं कि पूछता है भारत
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने रिपब्लिक न्यूज चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी को नोटिस जारी किया है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने रिपब्लिक न्यूज चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी को नोटिस जारी किया है। एक जनहित याचिका में कहा गया था कि गोस्वामी अपने निजी सवाल, एजेंडे चैनल के जरिए संबंधितों से पूछते हैं और कहते हैं कि सवाल पूछता है भारत या भारत पूछता है सवाल…..। जबकि संविधान में इस तरह की कोई आजादी नहीं दी गई है कि देश की ओर से कोई व्यक्ति किसी संस्था, सेलिब्रिटी, नेता, मंत्री से इस तरह सवाल कर सके।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी एसटीएफ को मिली सफलता, आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले गिरफ्तार
जस्टिस एससी शर्मा, जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की बेंच के सामने वकील रोहन व्यास ने यह जनहित याचिका दायर की थी। पिछली सुनवाई में और भी लोगों को पक्षकार बनाने की बात कोर्ट में कही गई थी। मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गोस्वामी, सूचना प्रसारण मंत्रालय, न्यूज चैनल समेत 9 अन्य को नोटिस जारी किए हैं। अगली सुनवाई से पहले इन्हें अपना जवाब पेश करना होगा। याचिका में यह भी कहा गया है कि कई मुद्दों पर मीडिया ट्रायल भी किया जाता है। इससे भी मामले प्रभावित होते हैं। गोस्वामी गलत भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र और चैनल के बीच तनातनी की स्तिथि बनी हुयी है देखने वाली बात ये है हाल फिलहाल में अर्नब अपनी रिपोर्टिंग की वजह से काफी चर्चा में रहे है चैनल की रिपोर्टिंग और कार्यप्रणाली पर महाराष्ट्र सरकार से काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इसके अलावा बॉलीवुड के काफी कलाकारों ने एकजुट होकर चैनल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये है। अर्नब की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है ।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :