कोरोना ही नहीं बल्कि इस समस्या के साथ मैदान पर उतरेंगे क्रिकेटर्स, ऐसे होगा आईपीएल 13 का मैच

कोरोनावायरस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत कल (19 सितंबर) से UAE में होने जा रही है। लीग का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।

इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछली बार मुकाबला IPL के 12वें सीजन के फाइनल में हुआ था। जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था।

कोविड 19 की वजह से इंडिया में हालात बेहद खराब हैं, इसलिए देश में टूर्नामेंट का आयोजन मुमकिन ही नहीं था. भारी नुकसान को देखते हुए बीसीसीआई ने अगस्त में टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने का एलान किया. यूएई में दुबई, शारजाह और अबू धाबी के तीन मैदानों टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे.

खिलाड़ियों के लिए हालांकि यूएई की गर्मी के पार पाना कम बड़ी चुनौती नहीं है. यूएई में तापमान 40 डिग्री के आस पास रहता है. शाम के वक्त भी तापमान में किसी तरह की गिरावट देखने को नहीं मिलती है. खिलाड़ी यूएई की गर्मी को देखते हुए पहले ही चिंता व्यक्त कर चुके हैं. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उन्हें सिर्फ एक बार ही इतनी गर्मी में खेलने का अनुभव है.

Related Articles

Back to top button