गाजीपुर : मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दो सालों सहित पांच के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी व उनके दो सगे साले सहित 05 के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के मामले में कार्यवाही करते हुये गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है।
मुख्तार अंसारी गैंग पर शिकंजा कसना जारी है। माफिया मुख्तार अंसारी की मुख्किले थमती नज़र नहीं आ रही है। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी व उनके दो सगे साले सहित 05 के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के मामले में कार्यवाही करते हुये गैर जमानती वारंट जारी (non-bailable warrant) कर दिया गया है। माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उसके दो सगे सालों शहजाद और सरजील सहित कुल पांच लोगों के विरुद्ध कानूनी शिकंजा और कस गया है।
गाजीपुर पुलिस ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में इन सभी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। वहीं मुख्तार अंसारी को गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस हासिल करने के मामले में सीजेएम कोर्ट वारंट बी जारी किया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सगे साले समेत पांच के विरुद्ध NBW जारी कर दिया गया है। आफसा, आतिफ,अनवर, रवि नारायण के खिलाफ NBW जारी कर दिया गया है।
419,420,467,468 धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया
इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी गैंग के प्रकाश कंस्ट्रक्शन की मालकिन किरण राय समेत कई पर FIR दर्ज हो गए है। ये मामले
419,420,467,468 धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। बड़े बड़े टेंडर प्राप्त कर ये लोग मुख्तार गैंग को फायदा पहुंचाने का काम करते थे। मुख्तार अंसारी गैंग को लाभ पहुंचाने वाले संतोष सिंह, अनूप सिंह , राजीव सिंह और अशोक राय पर भी FIR दर्ज कर दी गयी है। इन पर 384,120B, 420,506 धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मुख्तार के एक और करीबी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी
आपको बता दें कि कल ही यानि 25 सितंबर को मुख्तार के एक और करीबी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। मुख्तार के सहयोगी अवैध मछली व्यवसायी ( illegal fish businessman) पर कार्रवाई हुई थी।
गुरु चरण सिंह मुख्तार के खास सलीम के साथ मछली के अवैध व्यवसाय में शामिल
गुरु चरण सिंह की संम्पत्ति को सीज कर दिया गया था । उनकी 12 लाख 65 हजार रुपये की संपत्ति सीज की गयी है। गुरु चरण सिंह मुख्तार के खास सलीम के साथ मछली के अवैध व्यवसाय में शामिल है।
आपको बता दें कि इससे पहले CM योगी के आदेश पर मुख्तार गैंग पर कार्रवाई जारी थी । मऊ में मुख्तार के करीबी रजनीश सिंह पर हुई कार्रवाई की थी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत जनपद मऊ पुलिस द्वारा जब्त
मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के अत्यंत नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में नामजद एवं हिस्ट्रीशीटर (83 ए) रजनीश कुमार सिंह की 39 लाख 21 हजार 500 रूपये की सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जनपद मऊ पुलिस द्वारा जब्त।
लंबे समय से की जाने की भी बात प्रकाश में आई है
पिछले दो दशकों के दौरान रजनीश कुमार सिंह के द्वारा मुख्तार अंसारी व गिरोह के मुख्य शरणदाता व आर्थिक मददगार के रूप में अतिसक्रिय व अग्रणी भूमिका रही है। इनके द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित धन से मुख्तार अंसारी गिरोह की फंडिंग लंबे समय से की जाने की भी बात प्रकाश में आई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :