कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का कार्य शुरू
आजमगढ़ में लोक सभा उप निर्वाचन को लेकर सोमवार को दिन में 11 बजे अधिसूचना प्रशासन की तरफ से जारी की गई
आजमगढ़ में लोक सभा उप निर्वाचन को लेकर सोमवार को दिन में 11 बजे अधिसूचना प्रशासन की तरफ से जारी की गई। इसके बाद नामांकन का कार्य शुरू हुआ। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट क्षेत्र के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई थी। सुरक्षा के चुस्त-दुरुस्त इंतजाम किए गए थे। त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की गई थी।
हर बैरिकेडिंग स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात थी। कलेक्ट्रेट भवन के एक गेट पर नामांकन को जाने वाले प्रत्याशियों के लिए व्यवस्था की गई थी। यहां पर कड़ी चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने जाने दिया जा रहा था। हालांकि पहले दिन किसी भी प्रमुख प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। वहीं नामांकन पत्रों की खरीदारी का काम पहले दिन से शुरू हो गया था।
एडीएम प्रशासन अनिल मिश्र ने बताया कि 6 जून तक नामांकन का कार्य जारी रहेगा। इसके बाद 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 9 जून तक नाम वापसी हो सकेगी।
23 जून को मतदान है 26 जून को काउंटिंग होगी। काउंटिंग के लिए बेलईसा स्थित एफसीआई गोडाउन को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है, इसके लिए इंजीनियर आ गए हैं। सुनते हैं एडीएम प्रशासन ने क्या कहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :