नोएडा: पुलिस अफसर से बोले राहुल, “ये तो बताओ कौनसी धारा तोड़ी मैंने ??
हाथरस के लिए निकले राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। धारा 144 का उलंघन करने के लिए राहुल गाँधी
हाथरस के लिए निकले राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। धारा 144 का उलंघन करने के लिए राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा को हिरासत में लिया।। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। लाठीचार्ज के समय यूपी पुलिस ने राहुल गाँधी के साथ बदतमीज़ी भी की। जब धक्कामुक्की हुई तो राहुल गाँधी सड़क पर गिर भी गए। पुलिस ने राहुल गांधी से अभद्रता की। वहीँ राहुल गाँधी ने यह भी बयान दिया कि, पुलिस ने मुझको धक्का मारा।
फिलहाल ख़बरों के मुताबिक उनको पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गयी है। वही कांग्रेस कार्येकर्ता इस हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन करने लगे।
नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया कि हमने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान राहुल गांधी की पुलिस अफसर से बहस भी हुई।
राहुल ने पूछा कि ये तो बताओ कौन-सी धारा पर गिरफ्तार कर रहे हो…मीडिया को समझाइए… मैं अकेला जाना चाह रहा हूं। अकेले जाने से धारा 144 का उल्लंघन नहीं होगा। कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि यूपी पुलिस के साथ धक्कामुक्की में राहुल गांधी गिर पड़े और पुलिस ने उनपर लाठियां मारी।
बता दें कि नोएडा पुलिस का कहना है कि हाथरस प्रशासन की चिट्ठी है कि अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां आते हैं, तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
पैदल मार्च के दौरान ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए. प्रियंका ने लिखा कि हाथरस जाने से हमें रोका, राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियां चलाईं।
प्रियंका ने लिखा कि कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती।
कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि यूपी सरकार राहुल गांधी को आगे क्यों नहीं जाने दे रही है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि यूपी सरकार क्या छुपाना चाहती है, हम गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं लेकिन बेटियों को इंसाफ मिलना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :