नोएडा बाइक बोट घोटाला: गैंग लीडर संजय भाटी समेत अन्य पर लगाया गया गैंगस्टर
देश के लाखों लोगों से अरबों रुपयों की ठगी करने वाले बाइक बोट फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी संजय भाटी
देश के लाखों लोगों से अरबों रुपयों की ठगी करने वाले बाइक बोट फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत 15 आरोपियों पर गौतम बुद्धनगर पुलिस ने शिकंजा कसा है। गैंग लीडर संजय भाटी समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में दादरी थाने में केस दर्ज किया गया है। इस फर्जीवाड़े के आरोपियों की गिरफ्तारी और रुपया वापस दिलाने की मांग को लेकर मुन्ना बालियान समेत कई निवेशक लगभग 18 माह से कोट गांव स्थित मुख्य दफ्तर पर धरना दे रहे हैं।
श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर मथुरा जिला अदालत में आज होगी सुनवाई
लगभग 20 माह पूर्व राजस्थान के जयपुर निवासी सुनील मीणा ने दादरी थाने में बाइक बोट फर्जीवाड़े में पहला केस दर्ज कराया था। हालांकि आरोपियों ने केस दर्ज होते ही सुनील मीणा का भुगतान कर दिया था आरोपियों ने सुनील मीणा पर केस वापस लेने का दबाव बनाया था। लेकिन सुनील मीणा ने यह कहकर केस वापस लेने से मना कर दिया कि देश के लाखों निवेशकों का रुपया लौट आने के बाद ही वह केस वापस लेंगे। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एक के बाद एक केस दर्ज किए गए।
निवेशकों के दबाव के चलते पुलिस ने मेरठ से पहली गिरफ्तारी की। इसके बाद मुख्य आरोपी संजय भाटी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। गौतम बुद्धनगर पुलिस और मेरठ ईओडब्ल्यू व नोएडा एसटीएफ ने इस मामले में कुल मिलाकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लुक सर जेल में बंद है। पुलिस की केस डायरी के मुताबिक बाइक बोट फर्जीवाड़े में कुल 38 आरोपियों के नाम हैं इसके चलते अभी भी 22 आरोपी फरार हैं।
खास बात यह है कि संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल की अभी तक गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा भी अभी कई बड़ी गिरफ्तारी होना बाकी है। दादरी थाने के अलावा निवेशकों है दूसरे जिले और राज्य में भी आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़े के अलावा चेक बाउंस होने के भी केस दर्ज कराए हुए हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :