Noida : ऑनलाइन बुकिंग से चल रहे देह व्यापार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने पदार्फाश
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 49 स्थित एक गेस्ट हाउस में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से चल रहे देह व्यापार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने पदार्फाश कर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नोयडा। दिल्ली से सटे नोएडा (Noida ) के सेक्टर 49 स्थित एक गेस्ट हाउस में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से चल रहे देह व्यापार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने पदार्फाश कर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस विभाग का कहना है कि, सहायक पुलिस आयुक्त श्यामजीत सिंह नोएडा (Noida ) के नेतृत्व में ए.एच.टीयू. पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पदार्फाश कर 3 आरोपियों को थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के क्राउन स्टे गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है।
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का ऐसे खुला राज
आपको बता दें कि, बृहस्पतिवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने सेक्टर-49 में एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर देह व्यापार कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी क्राउन स्टे नामक गेस्ट हाउस में देह व्यापार करा रहे थे। मौके से सेक्टर-51 निवासी अर्जुन फरार हो गया। जो मैनेजर बताया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि मौके से तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में युवतियों से जबरन देह व्यापार कराए जाने की बात सामने आई है।
व्हाट्सएप पर होता था जिस्म का सौदा
तीनों युवतियां दिल्ली एनसीआर की हैं। जिन्हें वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि व्हाट्स एप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से युवतियों की तस्वीरें ग्राहकों के पास भेजी जाती थीं। डील होने के बाद आरोपी उन्हें गेस्ट हाउस में लेकर आते थे। जहां उसने 3000 रुपये लिए जाते थे। इनमें 1000 रुपये युवतियों को दिए जाते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि फरार आरोपी अर्जुन ने किराये पर गेस्ट हाउस लिया था। यहां करीब तीन माह से मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :