फ़िरोज़ाबाद: नोडल अधिकारी ने मंडी समिति में धान खरीद केंद्र का किया निरीक्षण

किसानों की आय दोगुना करने में प्रदेश देश की सरकार लगी किसान का धान सरकार की रेट 1850 रुपये प्राइवेट आढतियों 1200 रुपये खरीदते है लेकिन सरकार की मंशा है।

फ़िरोज़ाबाद। किसानों की आय दोगुना करने में प्रदेश देश की सरकार लगी किसान का धान सरकार की रेट 1850 रुपये प्राइवेट आढतियों 1200 रुपये खरीदते है लेकिन सरकार की मंशा है।

किसानों को भर पूर फायदा मिले इस लिए प्रदेश सरकार के दूत सचिव जिले के नोडल अधिकारी ने आज मंडी समिति में धान खरीद केंद्र का निरीक्षण( inspects) किया। 

ये भी पढ़ें – बरेली: मुस्लिम युवती ने अपने हिन्दू बॉयफ्रेंड से मंदिर में की शादी और अब …..

उन्होंने पहले तराजू काँटे का निरीक्षण किया

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद मंडी समिति में बने धान खरीद केंद्र पर आज प्रदेश सरकार के सचिव जिले के नोडल अधिकारी पहुची ओर उन्होंने पहले तराजू काँटे का निरीक्षण ( inspects) किया।

ये भी पढ़ें – दुल्हन बनकर दूल्हे का कर रही थी इंतज़ार और फिर हुआ कुछ ऐसा….

फिर बांट को तोल कर देखा फिर स्वयं खड़े होकर बजन देखा उसके बाद किसानों से सीधी बात की तथा धान बेच चुके किसानों से फोन पर बात की और उसके खाते में सही समय से पैसा पहुंचा की नही जानकारी की वही मौजूदा अधिकारियों की क्लास भी लगाई

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button