बुलंदशहर : नोडल अधिकारी ने किया L2 अस्पताल का निरीक्षण
बुलंदशहर : नोडल अधिकारी ने किया L2 अस्पताल का निरीक्षण
Nodal officer inspected L2 hospital : बुलंदशहर में आज कोरोना काल में नियुक्त हुए नोडल अधिकारी सीनियर आईएएस अजय चौहान ने दौरा किया। नोडल अधिकारी अजय चौहान ने बुलंदशहर समेत खुर्जा और पहासू के दौरे पर गए।
Nodal officer inspected L2 hospital
- खुर्जा दौरे पर खुर्जा में कोरोना के चलते L2 अस्पताल की शुरुआत को लेकर
- नोडल अधिकारी अजय चौहान बेहद सजग नजर आए।
- खुर्जा में एल 2 अस्पताल के शुरू होने को लेकर नोडल अधिकारी ने खुर्जा में सबसे पहले सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
- क्योंकि अब तक जिला बुलंदशहर में कोरोना पेशेंट के लिए L2 हॉस्पिटल नहीं था।
- अभी तक बुलंदशहर से बाहर हॉस्पिटल में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता रहा है।
- L2 हॉस्पिटल पहुंचने पर नोडल अधिकारी ने अस्पताल में वेंटिलेटर वार्ड को समेत सामान्य वार्डों का भी निरीक्षण किया।
- साथ ही एल2 हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के लिए अस्पताल में ही बनाए गए रेजिडेंट में भी सुधार के निर्देश दिए।
- खुर्जा के जटिया अस्पताल में बनाए गए
- L2 हॉस्पिटल में सेंट्रल ऑक्सीजन, मॉनिटर और वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
- साथ ही नोडल अधिकारी अजय चौहान ने कोरोना पेशेंट को मिलने वाले भोजन को लेकर भी दिशा निर्देश दिए
- कि पेशेंट को उचित मात्रा में एवं शुद्ध खाना दिया जाए,
- साथ ही जिला प्रशासन की रिक्वेस्ट पर बुलंदशहर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 2 फिजीशियन खुर्जा L2 हॉस्पिटल के लिए नियुक्त किए हैं।
- #Nodal #officer #inspected #hospital
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :