कासगंज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में नोडल अधिकारी और डीएम ने सुनीं समस्याएं
कुल 81 शिकायती पत्र पहुंचे जिसमे चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया
सितंबर माह के प्रथम शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कासगंज जनपद के नोडल अधिकारी (officer) व मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी सीपी सिंह ने पटियाली तहसील के सभागार में फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना।
आपको बता दें कि समाधान दिवस के दौरान कुल 81 शिकायती पत्र पहुंचे जिसमे चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, बाकी की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश जारी किए। मंडलायुक्त अलीगढ़ ने निर्देश देते हुए कहा कि ईओ और सचिव गांव व कस्बा में जलभराव पर नजर रखें, डेंगू रोग पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।
पीड़ित महिलाओं की सुनवाई पुलिस जन गम्भीरता से करें। अभियान चलाकर विद्यालय छतों की सफाई कराएं ताकि भवन सीलन रहित रहें। विद्यार्थी फुलबाजू शर्ट व पेंट पहनकर स्कूल आये ताकि मच्छरों के हमले से बचे रहें। जिसके बाद उन्होंने पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं कस्बा में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को परखा।
बतादें कि जनपद में पाँच लोगों की बुखार से मौत के सवाल पर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि एक भी मौत डेंगू बुखार से नही हुई है, ये मौतें किस कारण से हुई हैं इसकी जांच कराई जाएगी। जिस क्षेत्र में बीमारी फैली है वहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है। साफ सफाई और दवाओं का छिड़काव के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है।
जनपद में डॉक्टरों की संख्या कम होने पर उन्होंने कहाकि यह समस्या प्रदेश स्तर पर है, हमको जो भी संसाधन हैं उसमें ही काम करना है। समाधान दिवस के दौरान समस्त ज़िला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :