लखनऊ में कोरोना अब ‘भाड़ में जाये’ वाली स्टेज मे न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, प्रतिदिन बढ़ते केस, लखनऊवासी लापरवाह

 Lucknow :- राजधानी में कोरोना केस प्रतिदिन एक हजार से अधिक का आंकड़ा पार कर नये रिकार्ड बना रहा है।

  • वही प्रतिदिन कोरोना से होने वाली मौतो की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
  • परन्तु इन सबसे लखनऊवासियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है।
  • उनके अनुसार अब कोरोना भाड़ में जाय। कहां तक बचाव करें।

    सरकार के प्रयासों और सावधानियों पर लखनऊवासी पानी फेर रहे:-

  • जिला प्रशासन और सरकार के सारे प्रयासों और सावधानियों पर लखनऊवासी पानी फेर रहे है।
  • खाने पीने की दुकाने हो या बाजार हो सभी जगहों पर भारी भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।
  • चाहे सिटी स्टेशन की रामस्वरूप की पूड़ी की दुकान हो, हीवेट रोड की रति और दुर्गा खस्ते की दुकान हो खाने के शौकीन बिना मास्क एक-दूसरे पर लदे जा रहे है।
  • यही हाल राजधानी के सभी बाजारों के भी है। बाजारों की भीड़ देखकर नहीं लगता है.
  • कि राजधानी में हजार से ऊपर प्रतिदिन कोरोना के केस मिल रहे है।
  • अनलॉक 4.0 में कोरोना के केस और उससे हाने वाली मौतों की सेख्या के नये रिकार्ड बन रहे है।

    सरकार ने लाकडाउन खत्म कर गेंद जनता के पाले में डाल दी लाकडाउन खत्म होने के बाद पुलिस भी आराम से बैठकर केवल हेलमेट की चेकिंग कर रही है। आम आदमी भी सामान्य ढंग से जीवन जी रहा है। अब उसे भी कोरोना की कोई परवाह नहीं है। बाजारों में लोग न तो मास्क लगा रहे है न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखायी दे रहे है। सरकार ने भी लाकडाउन खत्म कर गेंद जनता के पाले में डाल दी है। अब लोग संक्रमित हो मरें या लियें जनता ही जिम्मेदार है। हालात देखकर तो यही लगता है कि लखनऊ में कोरोना अब भाड़ में जाय वाली स्टेज पर आ चुका है। अब यहां के लोगों को कोरोना का कोई भय नहीं रह गया है।

Related Articles

Back to top button