No Examination Without Vaccination :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव

कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा. इससे उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है. जहाँ कोरोना महामारी से निपटने को लेकर योगी सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर हावी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार को फिर घेरा और कहा कि ‘पहले टीका फिर परीक्षा बिना टीके के परीक्षा नहीं’.

आपको बता दें कि देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान युवाओं का एक बड़ा तबका टीकाकरण से अछूता है अभी. इसी को लेकर सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि पहले टीका उसके बाद परीक्षा।

हालांकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक जून से संपूर्ण प्रदेश ने टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगेगा।

Related Articles

Back to top button