झाँसी: सुबह-सुबह भारत बंद बेअसर
किसान बिल के विरोध में पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन ने उथल पुथल मचा रखी है। केवल दिल्ली ही नहीं भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है।
Bharat Bandh :किसान बिल के विरोध में पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन ने उथल पुथल मचा रखी है। केवल दिल्ली ही नहीं भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है।
भारत बंद से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार
कुछ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया था। जिसे लगभग सभी विपक्षी दलों ने समर्थन भी दिया है। सरकार ने जहां इस भारत बंद से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है वहीं विपक्षी संगठनों ने भी भारत बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है ।
भारत बंद यहां बेअसर है
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सुबह-सुबह जो नजारा देखने को मिला। उससे तो यही लगता है कि भारत बंद यहां बेअसर है। जिला मुख्यालय पर फल मंडी , सब्जी मंडी, बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में बने मुख्य बाजार सुबह से खुल गए हैं।
हालांकि अभी तक विपक्षी दलों ने सड़कों पर आकर इन्हें बंद कराने का प्रयास नही किया है ना ही किसी प्रकार का अनुरोध किया है ।। इससे यही लगता है कि झांसी में भारत बंद पूरी तरह से बेअसर साबित होगा।
रिपोर्टर- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :