लखनऊ : संक्रामक बीमारी में कोई भी जाति धर्म मजहब नहीं है यह किसी को भी हो सकता है-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ : टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेश से आने वाले श्रमिकों के हालात का जायजा लिया. 155 बसों में 5259 श्रमिक मध्य प्रदेश से आये. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्रधानों और सभासदों को निर्देश बाहर से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करायें

आगरा और कानपुर में अधिकारियों की अतिरिक्त टीमें लगेंगी. यूपी के दोनो महानगरों में मेडिकल की अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश यूपी में ग्राम विकास विभाग में करीब 11 लाख श्रमिक कार्य कर रहे.

अबतक 30 लाख श्रमिकों को योगी सरकार ने 1000 रुपये की मदद पहुंचाई. 297.07 करोड़ रुपये सरकार ने श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किये. अब तक दिल्ली से लगभग 4 लाख से ज्यादा श्रमिक और कामगार, हरियाणा से 12000 से अधिक श्रमिक आए हैं, दूसरे राज्यों से भी श्रमिक आ रहे हैं.

मई दिवस पर श्रमिकों के लिए चर्चा हुई, प्रदेश के श्रमिकों की मदद के लिए चर्चा. पूल टेस्टिंग का प्रदेश में लाभ मिला है जिससे संक्रमण की पहचान हो जाती है. राजधानी लखनऊ में सीडीआरआई अन्य संस्थानों से इसकी प्रमाणीकरण की व्यवस्था कराई जाए.

आगरा और कानपुर में मेडिकल डेडीकेटेड टीम भेजने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. परिवहन में लगे चालकों व परिचालकों को को मास्क और ग्लब और मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

डिजिटल बैंकिंग में बेहतर कार्य संचालन शुरू हुआ है पोस्टल डिपार्टमेंट के द्वारा सबसे ज्यादा पेमेंट प्रदेश में किया गया है. लगभग 30 लाख श्रमिकों को ₹1000 दिया जा चुका है निर्माण श्रमिकों को 16 लाख 73 हजार श्रमिकों को एक 5 लाख 73000 दिया गया.

आज से खाद्यान्न वितरण में नए सिरे से कार्य शुरू कर दिया गया अभी फिर से नए तरीके से खाद्यान्न बांटा जाएगा.

कई प्रदेशों को मुख्यमंत्री ने पत्र लिखवाया है सभी श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से ही लेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है पंजाब को पत्र लिखा है उत्तराखंड को उड़ीसा को गुजरात को हिमाचल महाराष्ट्र दिल्ली व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है

अभी तक प्रदेश में कुल संक्रमण के प्रक्रम 2281 इनमें से एक्टिव कैसे 1685 मामले सामने आए हैं 555 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं 41 लोगों की अभी तक मौत हुई है.

417 7 सैंपल की टेस्टिंग की गई फूल टेस्टिंग लगातार पूरे प्रदेश में की जा रही है 349 पूल टेस्ट किए गए 1649 सैंपल टेस्टिंग के लिए लगाए गए इनमें से आठ पूल पॉजिटिव पाए गए 341 पाय.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद :-

संक्रामक बीमारी में कोई भी जातीय धर्म मजहब नहीं है यह किसी को भी हो सकता है इस दौरान घर बनाना नहीं है स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी जांच कराएं और सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधा का निशुल्क लाभ ले.

Related Articles

Back to top button