‘निवार तूफान’ लहरों के साथ लाया सोना, समुद्र किनारे बीनने वालों का लगा जमावड़ा
भारत की नदियां और यहां पर बहने वाले समुद्र अपने अंदर बेशकीमती चीजों को लेकर बहते हैं. कबी ये बेशकीमती चीजें किनारों पर लहरों के साथ आ जाती हैं.
भारत की नदियां और यहां पर बहने वाले समुद्र अपने अंदर बेशकीमती चीजों को लेकर बहते हैं. कबी ये बेशकीमती चीजें किनारों पर लहरों के साथ आ जाती हैं. जिन्हें आसपास रहने वाले लोग पाकर रातोंरात अमीर बन जाते हैं. कई नदियां ऐसी हैं जो अपने साथ सोने के कण लेकर बहती है तो कुछ दूसरी कीमती चीजें.
वहीं दक्षिण भारत में आए निवार तूफान(Nivar storm) ने लोगों की जिंदगी तहस-नहस कर दी. समुद्र किनारे रह रहे लोगों को निवार के आने से पहले ही आगाह कर दिया गया था जिससे वो लोग पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. रात में जब निवार(Nivar storm) ने दस्तक दी तो उसने सबकुछ खत्म कर दिया. लेकिन अपनी लहरों के साथ कुछ ऐसा लेकर आया और छोड़कर वापस चला गया जिसे पाकर लोगों की किस्मत चमक गई. सुबह लोग जब बीच पर पहुंचे तो चौंक गए.
ये भी पढ़ें – यादों में अम्मा : लोगों के दिलों पर राज करने वालीं जयललिता के प्यार की कहानी रह गई थी अधूरी
दरअसल, समुद्र से उठा निवार तूफान(Nivar storm) अपनी ऊंची-ऊंची लहरों के साथ सोने के टुकड़े लेकर आया और किनारों पर छोड़कर वापस चला गया. जब सुबह लोग किनारों पर पहुंचे तो उन्हें सोने के टुकड़े मिलने लगे जिसे देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पूरा मामला पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाड का बताया जा रहा है. समुद्र किनारे सोने के टुकड़े मिलने की खबर आस-पास के सभी इलाकों में आग की तरह फैल गई. भारी बारिश और ठंड के बावजूद भारी संख्या में वहां लोग इकट्ठे हो गए. समुद्री तटों पर उमड़ी लोगों की भीड़ में ज्यादातर यू कोठापल्ली ब्लॉक के उप्पाडा और सुरदापेटा गांव के लोग थे, जो सोना पाने की उम्मीद में वहां पहुंचे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि समुद्र के किनारे मिले मोतियों जैसे सोने के टुकड़ों की कीमत सैकड़ों रुपये में है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :