Nitish kumar Resigns : नीतीश कुमार ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा !
सबकी इच्छी यही थी कि हमें बीजेपी छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया.
Nitish kumar : बिहार में बीजेपी और जदयू का गठबंधन टूट गया है। जिस के बाद से बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ी हुई थी. आने वाले वक्त में यह कौन सी करवट लेगा इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.दूसरी तरफ सीएम नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करने वाले थे। इन सभी कयासों बीच शाम 4 बजते ही सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया है।
जिसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे. गठबंधन में शामिल भीरतीय जनता पार्टी से मतभेद के बीच जनता दल यू ने मंगलवार को विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी.नीतीश कुमार ने कहा- लोकसभा राज्यसभा के सांसद औऱ सारे विधायकों के साथ बैठक हुई है. सबकी इच्छी यही थी कि हमें बीजेपी छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया.
नीतीश जी आगे बढ़िए-उपेंद्र कुशवाहा
वहीं दूसरी तरफ जदयू (JDU) नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई। नीतीश जी आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर कर रहा है। इस ट्वीट से लग रहा है कि नीतीश कुमार देश की राजनीति के लिए अग्रसर होंगे।
बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया-नीतीश
जेडीयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपमानित करने का काम किया है। जेडीयू को षडयंत्र के तहत खत्म करने की कोशिश की गई.
कैसे बन रहे हैं नए समीकरण?
वर्तमान समय में जदयू (JDU) के पास 45 विधायक हैं। उसे सरकार बनाने के लिए 77 विधायकों की जरूरत है। पिछले दिनों राजद (RJD) और जदयू (JDU) के बीच नजदीकी भी बढ़ी हैं। ऐसे में अगर दोनों साथ आते हैं तो राजद के 79 विधायक मिलाकर इस गठबंधन के पास 124 सदस्य हो जाएंगे, जो बहुमत से ज्यादा हैं। इसके अलावा इस गठबंधन में कांग्रेस और कम्यूनिस्ट पार्टी भी शामिल हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के 19 और कम्यूनिस्ट पार्टी के 12 अन्य विधायकों को मिलाकर गठबंधन के पास बहुमत से कहीं ऊपर 155 विधायक होंगे।
जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के साथ
इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के चार अन्य विधायकों का भी उन्हें साथ मिल सकता है। क्योंकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में जो भी राजनीतिक परिस्थिति बने, वे हर हाल में नीतीश कुमार के साथ हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :