नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी के 9 और जेडीयू के 8 मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, देखें लिस्ट
बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हो गया है. नीतीश सरकार में 17 मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है. बिहार सरकार में बीजेपी के 9 और जेडीयू के 8 चेहरों को जगह दी गई है.
बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल (nitish cabinet) का मंगलवार को विस्तार हो गया है. नीतीश सरकार में 17 मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है. बिहार सरकार में बीजेपी के 9 और जेडीयू के 8 चेहरों को जगह दी गई है. विधान परिषद सदस्य शाहनवाज हुसैन को भी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बाई नीरज सिंह बबलू को भी कैबिनेट (nitish cabinet) में शामिल किया गया है.
बिहार सरकार में बीजेपी युवा चेहरों को तरजीह दी है तो जेडीयू ने युवा और वरिष्ठ लोगों का तालमेल बैठाने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी ने मुस्लिम चेहरे के तौर पर जहां शाहनवाज हुसैन को कैबिनेट (nitish cabinet) में शामिल कराया है तो वहीं जेडीयू ने बीएसपी से आए विधायक जमां खान को मंत्री बनाया है.
यह भी पढ़ें- सदन में PM मोदी ही नहीं, गुलाम नबी आजाद भी हुए भावुक, बोले- ‘मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो…
बीजेपी ने जिन चेहरों को नीतीश सरकार में जगह दिलाई है उनमें शाहनवाज हुसैन के अलावा सम्राट चौधरी, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार, नीरज सिंह बबलू और नितिन नवीन शामिल हैं. जबकि जेडीयू की तरफ से मंत्री बनने वालों में मदन सहनी, संजय झा, लेसी सिंह, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार और जयंत राज ने मंत्री पद की शपथ ली.
वहीं एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी से किसी को भी कैबिनेट (nitish cabinet) में जगह नहीं दी गई है. नीतीश कुमार ने पिछले साल 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. जिसके बाद विस्तार को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. काफी खींचतान के बाद बिहार कैबिनेट (nitish cabinet) का विस्तार किया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :