नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोरोना काल में हुए बदलाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता है. हमें मिलकर काम करने से ही सफलता मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कोरोना काल में हुए बदलाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता है. हमें मिलकर काम करने से ही सफलता मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा, हमने देखा है कोरोना कालखंड में कैसे राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया और देश सफल हुआ. इसके साथ ही विश्व भर में भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ. गरीबों के जीवनस्तर में भी काफी बदलाव हुआ है. पीएम मोदी ने कहा, देश का प्राइवेट सेक्टर, देश की इस विकास यात्रा में और ज्यादा उत्साह के साथ आगे आ रहा है.

पीएम मोदी (PM Modi) ने गरीबों को आवास दिए जाने को लेकर कहा, साल 2014 के बाद से करीब ढाई करोड़ आवासों का निर्माण किया गया. देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है. एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार हों. इसके साथ ही पानी की कमी और पानी से होने वाली बीमारियों से लोगों के विकास में बाधा ना आए, इस दिशा में भी काम हो रहा है. जल मिशन के बाद साढ़े तीन करोड़ से भी अधिक घरों को पाइप वाटर सप्लाई से जोड़ा जा चुका है.

यह भी पढ़ें- आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को झारखण्ड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, आत्मनिर्भर भारत अभियान एक ऐसे भारत के निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी जरूरतों के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे.

Related Articles

Back to top button