आखिर क्यों उत्तर प्रदेश के इन विधायक ने कहा ‘ब्राह्मण हूं, एनकाउंटर हो जाएगा’

nishad-party-mla-vijay-mishra भदोही- ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र गिरफ्तार। मध्य प्रदेश के आगर जिले के मालवा से किये गए गिरफ्तार। भदोही पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने की गिरफ्तारी।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि। विजय मिश्र, उनकी पत्नी और बेटे पर उनके एक रिश्तेदार में दर्ज कराया था मुकदमा।  हाल में ही विजय मिश्र ने एक वीडियो जारी करके एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी.

भदोही पुलिस की टीम एमपी जाएगी विधायक को लेने। निषाद पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते थे विधायक विजय मिश्र।

दरअसल, विधायक विजय मिश्र, उनकी पत्नी और एमएलसी रामलली मिश्र और उनके कारोबारी पुत्र विष्णु मिश्र पर कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था.

  • इन तीनों पर मारपीट करने और संपत्ति हड़पने का आरोप है.
  • 8 अगस्त को पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था .
  • हाल ही में विधायक विजय मिश्र पर गुंडा एक्ट लगा था.

मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक विजय मिश्र गायब हो गए थे. इस बीच विजय मिश्र ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और पुलिस कभी भी उनका एनकाउंटर कर सकती है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है.

  • विजय मिश्र ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है.
  • क्योंकि वो ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं.
  • उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है.
  • ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके.
  • वो बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ने की बात भी कर रहे हैं.
  • इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है.

विधायक विजय मिश्र ने कहा था कि

  • आरोप लगाने वाले रिश्तेदार का मकान अलग और उनका मकान अलग है.
  • कागजात में भी यही लिखा है.
  • विजय मिश्र ने प्रशासन पर भी उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया.
  • विधायक ने कहा कि सारे विरोधी नेता और पुलिस विभाग मिला हुआ है.

Related Articles

Back to top button