Nirbhaya Case : निर्भया के दोषी पवन ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

THE UP KHABAR   

Nirbhaya Case : निर्भया के इन चारों दोषियों में से एक दोषी पवन कुमार गुप्ता के वकील ने पवन को फ़ासी से बचाने के लिए एक और बड़ी चाल चली है। दोषी पवन के वकील ने कड़कड़डूमा कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए पुलिस पर आरोप लगाया और कहा कि जब पवन मंडोली जेल में बंद था, उस दौरान दो पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा था।

"<yoastmark

पवन के वकील ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अपील की है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पवन को पीटने के लिए मुकदमा दर्ज कराया जाए। कोर्ट ने पवन की याचिका पर जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर पूरे मामले पर जवाब मांगा है। इस अर्जी पर कड़कड़डुमा कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े : एशिया में पहले नंबर पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ

पवन के वकील एपी सिंह ने कोर्ट में कहा कि कोर्ट हर्ष विहार थानाध्यक्ष को निर्देश दे कि वह सिपाही अनिल कुमार और एक अज्ञात सिपाही के खिलाफ एफआइआर दर्ज करें। पवन को फांसी होने वाली है, इसलिए उसे दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान के लिए गवाह के रूप में उपस्थित होने की अनुमति दी जाए।

इससे पहले भी निर्भया के दोषी विनय ने अदालत में याचिका देकर चिकित्सा सहायता की मांग की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत ने इस याचिका की जांच के लिए तिहाड़ जेल से चिकित्सा रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें यह साफ हो गया था कि उसने खुद दीवार पर अपना सिर पटका था जिसके बाद उसे तुरंत मेडिकल सहायता दी गई। अदालत ने गौर किया कि मौत की सजा के मामले में सामान्य चिंता और अवसाद होता है। यह भी पता चला कि इस मामले में निस्संदेह, पर्याप्त चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक मदद प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button